MPESB Agriculture Vacancy 2023: शुरू होने वाला है 1978 पदों पर नियुक्ति – Form Apply

अगर आप एक सरकारी नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं और किसी वैकेंसी का इंतजार काफी दिनों से कर रहे हैं तो इस पोस्ट में आपको MPESB Agriculture Vacancy से संबंधित वैकेंसी के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी। सभी विद्यार्थियों का सपना होता है कि वह Madhya Pradesh Employee Selection Board में कोई ना कोई नौकरी करें।

क्योंकि हम जानते हैं कि MPESB में जितने भी पोस्ट हैं सभी काफी अच्छे होते हैं जिनकी सैलरी भी काफी अच्छी मिलती है। इसलिए इस पोस्ट में इसी वैकेंसी से संबंधित और notification के बारे में संपूर्ण जानकारी देने का प्रयास किया जाएगा।

Madhya Pradesh Employee Selection Board: Agriculture Post Vacancy 2023

हाल ही में MPESB ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर अपकमिंग रिक्रूटमेंट notification जारी किया है। जिसे अगर आप पढ़ेंगे तो आपको आने वाली वैकेंसी से संबंधित जितनी भी जरूरी जानकारी है। सभी प्राप्त हो जाएगी जैसे कि आने वाली वैकेंसी कितने पदों पर होगी कौन-कौन से पोस्ट? उम्र सीमा क्या होगी? आवेदन कैसे करना है? इत्यादि! हम सभी कैंडिडेट से यह आग्रह करते हैं कि आप सबसे पहले MPESB के आधिकारिक notification को एक बार जरूर पढ़ें।

Department MPESB
State Madhya Pradesh
Vacancy 1978
Total Post 7
Application Start 17/04/2023
Age Limit 18 to 40 Years
Official Website https://esb.mp.gov.in/

MPESB Total Post

अगर आपने MPESB का notification पढ़ लिया है तो चलिए जानते हैं कि आखिर इस notification में कितने पदों पर वैकेंसी ली जाएगी?…अंकित किया गया है। notification के अनुसार जितने भी पदों पर वैकेंसी होने वाली है। उन सभी वैकेंसी के पद को नीचे लिखा किया जा रहा है। अगर अपने सूचना नहीं पढ़ा हैं तो भी आपको यहां से अपकमिंग वैकेंसी के पोस्ट संबंधित सभी जानकारी प्राप्त हो जाएगी।

MPESB Agriculture Vacancy 2023

  • ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी
  • प्रयोगशाला तकनीशियन
  • क्षेत्र विस्तार अधिकारी
  • निदेशक (कृषि)
  • ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी
  • वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी
  • वरिष्ठ ग्रामीण उद्यान विकास अधिकारी

Total Vacancies in MP Agriculture Recruitment

Post Total Vacancy
ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी 1852
प्रयोगशाला तकनीशियन 14
क्षेत्र विस्तार अधिकारी 27
निदेशक (कृषि) 01
ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी 52
वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी 07
वरिष्ठ ग्रामीण उद्यान विकास अधिकारी 25
Total Vacancies 1978

Documents

ऐसे MPESB अधिकारी notification में आप सभी को जरूरी दस्तावेज के बारे में बताया गया है। लेकिन अगर आपको अभी भी समझ में नहीं आ रहा है कि अप्लाई करते वक्त कौन कौन से डॉक्यूमेंट स्कैन करने पड़ेंगे या फिर आवेदन पत्र के साथ संलग्न करने पड़ेंगे तो नीचे दिए गए सभी डाक्यूमेंट्स को पढ़ें।

Application Fees

General/Candidates of Other State 560 ₹
SC/ST/OBC 310 ₹
Postal Charges 60 ₹

यह सभी डाक्यूमेंट्स आपके पास होना आवश्यक है। हमने जितने भी डॉक्यूमेंट सभी को नमिंग कर दिया है। ताकि जितने भी कैंडिडेट अप्लाई करना चाहते हैं! उन्हें समझने में आसानी हो सके। अगर आवेदन फॉर्म ऑफलाइन लिया जाएगा तो आपको इसका जेरोक्स करवा लेना है। वहीं अगर आवेदन ऑनलाइन माध्यम से Madhya Pradesh Employee Selection Board की आधिकारिक वेबसाइट से किया जाएगा तो आप सभी को इस को स्कैन कर लेना है।

Note: जितने भी विद्यार्थी एसएससी की आने वाली वैकेंसी के लिए आवेदन करना चाहते हैं। उन सभी को यह नोट पढ़ना अति आवश्यक है। चलिए बताते हैं ऐसा क्या आवश्यक है?

अगर आवेदन का माध्यम ऑफलाइन होगा तो आप सभी को इनका जेरॉक्स अपलोड करना पड़ता है। वहीं अगर आवेदन फॉर्म ऑनलाइन माध्यम से स्वीकार किया जाएगा तो इसके लिए आपको notification जरूर पढ़ना पड़ेगा क्योंकि notification में साफ तौर पर प्रकाशित किया होगा कि डॉक्यूमेंट का साइज कितना होना चाहिए। जैसे कि 200 KB, 400 KB कृपया उन सभी डॉक्यूमेंट को दिए गए साइज में कन्वर्ट कर ले। ताकि अपलोड करने के समय कोई दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े और अगर आप ऐसे ही डाक्यूमेंट्स को अपलोड कर देते हो तो MPESB आपके आवेदन पत्र को अस्वीकृत कर सकता है।

MPESB Vacancy 2023 Notification के लिए Age Limit क्या है?

  • 18 Years: Minimum
  • 40 Years: Maximum

Educational Qualification (शैक्षिणक योग्यता)

  • Read Notification of MPESB Agriculture Recruitment

How to fill MPESB Agriculture Recruitment 2023 Form Online

MPESB के द्वारा निकाले गए इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया से संबंधित जानकारी आप सभी को अब हम देने वाले हैं जितने भी आवेदक हैं। कृपया इस स्टेप को जरूर पढ़ें अगर आप किसी भी Step को मिस करते हैं तो हो सकता है आप आवेदन फॉर्म नहीं भर पाएंगे।

  1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट को खोलें।
  2. आवेदन पत्र में सभी जानकारियों को सही से भरें।
  3. सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
  4. Online Payment का भुगतान करें।
  5. आवेदन प्रक्रिया पूर्ण रूप से समाप्त होने के बाद Receipt को सेव कर लें।

Important Links

Application Start Date 17/04/2023
Application Last Date 01/05/2023
Application Fees Read Article
Age Limit 18-40 Years

Conclusion:

सभी आवेदकों से हमारा आग्रह है कि अगर आप आवेदन फॉर्म भरना चाहते हैं तो कृपया लास्ट डेट से पहले आवेदन कर देना। क्योंकि लास्ट डेट आते-आते तक MPESB का वेबसाइट ठीक से काम नहीं करता है। इसलिए आप ऑनलाइन आवेदन करने से वंचित रह सकते हैं। जल्द से जल्द आवेदन फॉर्म भरे और उसे फाइनल सबमिट करें आवेदन फॉर्म भरने से संबंधित पूरी जानकारी इस पोस्ट में प्रदान की गई है। हमें लगता है कि आपको इससे संबंधित संपूर्ण जानकारी प्राप्त हो गई है। अगर आपको इससे संबंधित कोई विशेष जानकारी चाहिए तो नीचे कमेंट कर सकते हैं।

FAQs:

क्या Madhya Pradesh Employee Selection Board: Agriculture का नया वैकेंसी आ गया है?

हां! MPESB ने आधिकारिक वेबसाइट पर इसके संबंधित जानकारी सांझा की है।

कितने पदों को हो भर्ती होने वाली है?

Notification के अनुसार लगभग 1978 पोस्ट पर नियुक्ति होगी।

MPESB Agriculture Vacancy का फार्म कैसे भरें?

Application form से संबंधित जानकारी भी इस article में मिल जायेगा। कृपया इसे पढ़ें।

Leave a Comment