[Latest] Error Pro by Aman Vasisth Sir Book PDF Download, Review & How to Buy

Error Pro by Aman Vashisht  Book PDF Download: अगर आप भी grammar के practice के लिए कोई किताब ढूंढ रहे हैं तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें। हम आपको एक किताब के बारे में बताएंगे जो कि Aman Vashishth सर के द्वारा लिखा गया है। इस किताब के कौन-कौन से फीचर्स हैं, किन छात्रों को यह किताब खरीदना चाहिए इन सभी चीजों के बारे में बताएंगे।

Error Pro Book PDF Download by Aman Vasisth Sir

बिना अंग्रेजी के आप SSC, Banking, CDS exams को crack नहीं कर सकते हैं। क्योंकि इन एग्जाम्स में इंग्लिश और मैथ का वेटेज का भी ज्यादा होता है। खासकर उन विद्यार्थियों को अंग्रेजी में काफी दिक्कत आती है जो कि ग्रामीण इलाके से हैं। जिन्होंने अपनी शिक्षा हिंदी माध्यम में प्राप्त की है जिसके कारण grammar में अच्छे मार्क्स को करने के लिए उन्हें थोड़ा ज्यादा मेहनत करना पड़ता है। Grammar में अच्छा नंबर लाने के लिए आपको इसके सभी चैप्टर के क्वेश्चंस का practice करना पड़ेगा ताकि आपको सभी कांसेप्ट समझ आ सके।

What is Error Pro Book?

Book Name Error Pro Book by Aman Vashishth
Written by Aman Vashishth Sir
Category English Grammar
For Practice
Total Chapters 15
Total Pages 450+
Price  
PDF Download Read Article

Competitive English के practice के लिए हमारे पास एक Book होना अति आवश्यक है। कई लोग प्रीवियस ईयर Book लेते हैं जिसमें सभी चैप्टर्स के मिसलेनियस question होते हैं। लेकिन अधिकतर स्टूडेंट्स हैं जिनको grammar के question सॉल्व करने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है।

Error Pro by Aman Vasisth Sir Book PDF Download

इन्हीं सब बातों को मद्देनजर रखते हुए Aman Vashishth सर ने Chapter Wise grammar practice Book को लॉन्च किया है। यह Book वर्ष 2022 में लांच किया गया था। इस Book में टोटल 455 Page हैं। 

इस किताब की खास बात यह है कि इसमें grammar के सभी चैप्टर के question सम्मिलित हैं। यानी कि आपको Chapter Wise question मिलेंगे। इसमें सभी चैप्टर के तकरीबन 200 से 250 question है जो की practice करने के लिए पर्याप्त हैं। अगर आप इंग्लिश में अच्छे मार्क्स स्कोर करना चाहते है तो सर्वप्रथम आपको Chapter Wise question को सॉल्व करना चाहिए और उसके बाद आपको मिसलेनियस question पर जाना चाहिए।

Features of Error Pro Book PDF

वैसे तो मार्केट में Chapter Wise बहुत ही कम Book हैं। जिसमें इंग्लिश grammar के practice के लिए Chapter Wise question मिलते हैं। उनमें से यह Book काफी पॉपुलर हो चुका है। Aman Vashishth जो कि यूट्यूब पर पढ़ाते हैं और लाखों छात्र ने इनसे यूट्यूब पर पढ़ते हैं।

Aman Vashishth सर के द्वारा लांच किया गया यह किताब विद्यार्थियों के बीच काफी लोकप्रिय साबित हुआ है। बहुत से छात्र अपनी तैयारी इस किताब से कर रहे हैं। इंग्लिश grammar practice के क्षेत्र में यह किताब काफी यूनिक है। क्योंकि इसमें Chapter Wise question प्रोवाइड किए गए हैं। जिससे चैप्टर्स के सारे कांसेप्ट याद हो जाते हैं।

Error Pro Book PDF Download

  • grammar का Chapter Wise question practice सेट।
  • grammar के सभी चैप्टर के question को practice करने के लिए तकरीबन 200 से 250+ question उपलब्ध है।
  • सभी चैप्टर के question के सॉल्यूशन को डिटेल में व्याख्या किया गया है ताकि सभी विद्यार्थी कांसेप्ट को साथ साथ सीख सकें।
  • grammar के चैप्टर्स के सभी कांसेप्ट के question इस किताब में सम्मिलित हैं। यदि आप किसी भी चैप्टर के पूरे question को लगाते हैं तो आपका पूरा कांसेप्ट क्लियर हो जाएगा।
  • इस किताब में तकरीबन 15 grammar के चैप्टर हैं और 455 पेजेस हैं।

How to buy Error Pro Book by Aman Vasisth Sir

जब यह किताब लांच किया गया था तब यह फ्लिपकार्ट और अमेजॉन दोनों ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध था। जिसके सहायता से लाखों विद्यार्थियों ने इस किताब को खरीदा लेकिन कुछ समय के बाद Aman Vashishth सर के द्वारा यह बताया गया कि यह किताब अब ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध नहीं रहेगा। इस किताब आप केवल courior के माध्यम से ही खरीद सकते है।

Error Pro Book PDF Download

आप लोगों में से एक कई छात्र एवं छात्राएं होंगे जोकि अगर प्रूफ Book का Error Pro Book by Aman Vasisth PDF Download करना चाहते हैं। उन सभी छात्रों से हम यह कहना चाहते हैं कि इस किताब के लेखक Aman Vashishth सर हैं। जिन्होंने Error Pro Book PDF Download Link प्रोवाइड नहीं किया है।

जिसके कारण हम आपको इस पोस्ट में इस किताब का PDF प्रोवाइड नहीं कर सकते हैं। अगर भविष्य में अमन सर के द्वारा इस किताब का PDF जारी किया जाता है तो हम उसे इस पोस्ट में जरूर प्रोवाइड कर देंगे।

Conclusion:

Error Pro Book PDF Download by Aman Vasisth Sir: अगर आप लोग एसएससी, रेलवे, बैंकिंग की तैयारी करने के लिए इंग्लिश grammar practice के लिए Book खोज रहे हैं तो यह किताब आपके लिए काफी सदा लाभकारी साबित होगा। क्योंकि आज के समय में मार्केट में grammar के Chapter Wise practice के लिए किताब बहुत ही कम उपलब्ध हैं। 

इसलिए अगर आप Error Pro book को खरीदते हैं और इसके सारे question को सॉल्व करते हैं तो आपके grammar के सारे चैप्टर के concept क्लियर हो जाएंगे। जब यह किताब आप पूरी तरह से खत्म कर देते हैं उसके बाद आप प्रीवियस ईयर question जैसे कि: किरण की Book सॉल्व कर सकते हैं। 

इस से आप की पकड़ grammar में काफी अच्छी हो जाएगी जिससे आप इंग्लिश में काफी अच्छे मार्क्स स्कोर करोगे। हम सभी यह जानते हैं कि एसएससी, रेलवे एग्जाम्स को crack करने के लिए इंग्लिश का स्ट्रांग होना काफी ज्यादा जरूरी है।

अगर आप इंग्लिश सब्जेक्ट में अच्छे मार्क्स नहीं लाते हो तो आपका सिलेक्शन होना मुश्किल है। एग्जाम में मैथ और इंग्लिश का वेटेज काफी ज्यादा है। इसलिए आप बिल्कुल भी इंग्नोर नहीं कर सकते है।

Error Pro Book क्या है?

यह एक Gramnar practice Book है। जिसके लेखक अमन वशिष्ठ है। किताब की कीमत 500₹ है!

Error Pro book को कब लॉन्च किया गया?

यह किताब 2022 में Aman Vashishth सर के द्वारा लांच किया गया था।

Error Pro book को कैसे खरीदें?

दरअसल अब आप इस किताब को Amazon पर फ्लिपकार्ट से नहीं खरीद सकते हैं। आप सभी को यह किताब courrier के माध्यम से प्राप्त होगा।

Error Pro Book की क्या खास बात है?

अगर आप लोग grammar के लिए practice Book खोज रहे हो तो यह आपके लिए सर्वोत्तम है। क्योंकि इसमें Chapter Wise Grammar के चैप्टर के question दिए गए हैं। प्रत्येक चैप्टर के तकरीबन 200 से 250+ question है। यदि आप इसे सॉल्व कर लेते हैं तो आपके सारे कांसेप्ट क्लियर हो जाएंगे।

Error Pro Book की कीमत कितनी है?

इस किताब की कीमत ₹500 है। किताब को आर्डर करने के लिए आपको इस वेबसाइट का उपयोग करना पड़ेगा।

Leave a Comment